HomeBiharपीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू, गृहमंत्री समेत तमाम बड़े नेताओं का खास बधाई...

पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू, गृहमंत्री समेत तमाम बड़े नेताओं का खास बधाई संदेश, बिहार को बताया ‘ज्ञान की धरती’

लाइव सिटीज, पटना: आज बिहार दिवस है. बिहार अपना 113वां स्थापना दिवस मना रहा है. प्रदेश के स्थापना दिवस पर तमाम बड़े नेताओं ने बिहारवासियों को बधाई संदेश दिया है. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने भी बिहारवासियों के लिए बड़ा मैसेज दिया है. उन्होंने शनिवार (22 मार्च, 2025) को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “वीरों और महान विभूतियों की पावन धरती बिहार के अपने सभी भाई-बहनों को बिहार दिवस की ढेरों शुभकामनाएं.”

पीएम ने पोस्ट में आगे लिखा, “भारतीय इतिहास को गौरवान्वित करने वाला हमारा यह प्रदेश आज अपनी विकास यात्रा के जिस महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है, उसमें यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली बिहारवासियों की अहम भागीदारी है. हमारी संस्कृति और परंपरा के केंद्र-बिंदु रहे अपने इस राज्य के चौतरफा विकास के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी एक्स के माध्यम से बिहारवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं. बिहार की धरती प्राचीन काल से ही ज्ञान और विकास का केंद्र रही है. मेरा विश्वास है कि बिहार के निवासी अपनी प्रतिभा, दृढ़ संकल्प तथा परिश्रम के बल पर विकसित बिहार और विकसित भारत के निर्माण में अपना भरपूर योगदान देते रहेंगे.

सीएम नीतीश ने भी सुबह-सुबह एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए प्रदेशवासियों को बिहार स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने लिखा, “बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने को साकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं. हम सब मिलकर बिहार के गौरव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments