लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में स्पीकर नंदकिशोर यादव ने बीजेपी के मंत्री हरि सहनी को फटकार लगाई.
बता दें कि सदन में सही जवाब नहीं देने के कारण उन्हें फटकार लगाई गई है. आरजेडी के विधायक अवध बिहारी चौधरी के सवाल पर सही जवाब नहीं मिला तो इसके चलते सवाल को स्थगित कर दिया गया.
दरअसल, अवध बिहारी चौधरी ने सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से यह जानना चाहा था कि सीवान जिले में पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए कोई छात्रावास है या नहीं? अगर नहीं है तो फिर इसका निर्माण करने के लिए सरकार क्या विचार रखती है? मंत्री ने जब सरकार की तरफ से सदन में जवाब दिया तो वह स्पष्ट नहीं था इसलिए स्पीकर को टोकना पड़ा.