HomeBiharबड़े व्यवसायी के बेटे की गोली मारकर हत्या, लड़की के साथ फोटो...

बड़े व्यवसायी के बेटे की गोली मारकर हत्या, लड़की के साथ फोटो को लेकर विवाद का मामला छिड़ा

लाइव सिटीज, पूर्णिया: पूर्णिया में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बिजनेसमैन के बेटे की गोली मारकर कर हत्या दी. मृतक की पहचान सूरज बिहारी उर्फ सूरज यादव की रूप में हुई है. पिता जवाहर यादव पूर्णिया के बड़े मक्का व्यवसायी हैं और गोदाम का संचालन करते हैं. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

घटना मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक स्थित फंड वर्ल्ड पार्क के पास मंगलवार की है. फायरिंग में बाल-बाल बचे प्राइवेट गार्ड प्रेम कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा के दिन इंस्टाग्राम फोटो खिचाने को लेकर कारोबारी सूरज बिहारी के भाई उदय यादव और उनके दोस्तों से ब्रजेश और नंदू सिंह की कहासुनी हुई थी.

उदय के दोस्त के पिता सुबोध कुमार ने बताया कि उनका बेटा सोशल मीडिया क्रिएयर है. स्कूल में सरस्वती पूजा के दौरान उसने एक लड़की की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. उस लड़की का बॉयफ्रेंड तस्वीर देख लिया था. इसके बाद उस लड़की का बॉयफ्रेंड ने मेरे बेटो को स्कूल से उठा लिया और लेकर जाकर उसके साथ मारपीट की. हालांकि मेरा बेटा किसी तरह भागकर आ गया.

हमलोग लड़की के बॉयफ्रेंड के घर परिजन को जानकारी देने गए थे. इस दौरान मेरे बेटे को मारने वाला आरोपी गुस्सा हो गया और हाथापाई हुई. किसी तरह मामला शांत कर घर आ गए. घर आने के बाद पता चला कि मेरे घर पर 20 से 25 लोग आकर परिवार के सदस्यों से मारपीट की. जब हमलोग उसके घर से आए, उसके बाद सूरज बिहारी का छोटा भाई गया था. उसी दौरान उसके साभ आरोपी पक्ष मारपीट करने लगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments