लाइव सिटीज पटना: रालोजद नेता ई. रौशन राजा के पिता समाजसेवी जनार्दन मेहता का कल यानी गुरुवार को निधन हो गया. वो 76 साल के थे. सहरसा निवासी समाजसेवी जनार्दन मेहता का पिछले महीने 10 मार्च को ब्रेन हेमरेज हो गया था. जिसके बाद पटना में उनका इलाज चल रहा था. इसी दौरान उनका निधन हो गया. आज उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. समाजसेवी जनार्दन मेहता के निधन पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दुख जताया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने फोन के माध्यम से अपने पार्टी के नेता इं. रोशन राजा से बात कर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के युवा साथी रौशन राजा जी के पिता जी के देहांत की खबर अत्यंत दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को दुख सहने की ताकत दें. साथ ही इस दुःख की घड़ी में मैं परिवार के साथ मजबूती से खड़ा हूं.
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जनार्दन मेहता जी सामाजिक व्यक्ति थे. वह हमेशा समाज के विकास के लिए काम करते रहते थे. उनके निधन से समाज ने एक मजबूत स्तंभ खो दिया. समाजसेवी जनार्दन मेहता जी के निधन पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा जनार्दन मेहता जी के साथ मेरा पारिवारिक संबंध था, उनके निधन से व्यक्तिगत क्षति के साथ- साथ सामाजिक रुप में भी समाज ने एक मजबूत स्तंभ खो दिया. इनके निधन से हमने एक संघर्षशील एवं सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले योद्धा खो दिया.
साथ ही शोक संवेदना व्यक्त करने वाले में रालोजद के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा , पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व एनडीए प्रत्याशी महिषी विधानसभा चंदन बागची , पार्टी के सुपौल जिला से धर्मपाल कुशवाहा जी, जिला परिषद सदस्य गौतम कुशवाहा जी, लोकेश सिंह ,अविनाश सिन्हा , पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी मेहता , सीताराम मेहता , दिनेश कुशवाहा , गौरव सिंह , पवन झा ,चंद्रमोहन सिन्हा , कृष्णदेव् मेहता ,बिपिन यादव ,बिजय दास , मो आरिफ़ हुसैन , गोपाल तिवारी ,पिंटू गुप्ता , चंदन साह ,राजेश राय , पिंकू यादव ,दीपक साह ,फुलेश्वर साह , जनार्दन यादव , सुधीर खां , शम्भू मेहता , सी एम झा , लुसो साह आदि ने कहा कि इनके निधन से संघर्षशील , सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले योद्धा खो दिया.