लाइव सिटीज, पटना: ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना का है, जहां उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ 200 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए. सभी बच्चों ने स्कूल में मिड डे मील खाया था.
मामला मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है, जहां बुधवार को मिड-डे मील खाने से 200 के करीब बच्चे बच्चे बीमार पड़ गए. बच्चों के अनुसार, भोजन परोसते समय थाली में एक सांप गिर गया था. घटना के बावजूद रसोइये ने सांप को निकाल कर वही भोजन बच्चों को खाने के लिए मजबूर किया.
छात्रों ने बताया कि कुछ छात्रों ने जहरीला भोजन करने से इनकार किया तो उन्हें डराया-धमकाया गया और जबरन भोजन कराया गया. रसोइया ने कहा कि अगर खाना नहीं खाओगे तो मारेंगे. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विद्यालय में करीब चार सौ बच्चों ने भोजन किया था. खाना खाने के बाद बच्चों को चक्कर आने लगी और उल्टियां होने लगी. घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. कई छात्र एक-एक कर बेहोश होने लगे.