लाइव सिटीज, सुपौल: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी आज बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा SIR के तहत 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काटे जाने के खिलाफ चल रही वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुई हैं.
यह यात्रा, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर रहे हैं, आज अपने दसवें दिन सुपौल जिले से शुरू हुई. वोटर अधिकार यात्रा मधुबनी होते हुए दरभंगा बेस कैंप तक पहुंचेगी.
प्रियंका गांधी के इस यात्रा में शामिल होने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है. इस यात्रा में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी समेत इंडिया गठबंधन के अन्य नेता शामिल हुए.