लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहलु गांधी के मछली पकड़ने पर बड़ा बयान दिया. मंत्री ने राहुल गांधी को फर्जी बताया. मीडिया से बात करते हुए रांहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि राहुल गांधी लोकप्रियता बटोरने की कोशिश कर रहे हैं.
गिरिराज सिंह ने छी..छी करते हुए कहा कि अगर गरीबों का दर्द जानना है तो स्थानीय स्तर पर जाना होता है. गिरिराज सिंह ने दोहा बोलते हुए कहा कि जिसके पैर फटे वही जाने पीर पराई. यानि जिसे अपना दुख है, वही दूसरे का दुख समझ सकता है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि लंगूर की तरह कूदने से गरीबों का दर्द नहीं जाना जा सकता है. कटिहार मामले पर कहा कि वहां मखाना के खेत में मोजा पहनकर कूद गए. इससे साफ जाहिर है कि उन्हें लगता है, उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी, लेकिन यहां तो गजब का सीन दिखाया जा रहा है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि समझ नहीं आ रहा है कि कौन से निषाद भाई का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं. सबलोग देख रहा है कि लंगूर की तरह कूद रहे हैं और पहले से जाल में रखी मछली निकाल रहे हैं. ऐसा काम जाली आदमी ही कर सकता है.
“मुगिरिराज सिंह ने कहा कि समझ नहीं आ रहा है कि कौन से निषाद भाई का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं. सबलोग देख रहा है कि लंगूर की तरह कूद रहे हैं और पहले से जाल में रखी मछली निकाल रहे हैं. ऐसा काम जाली आदमी ही कर सकता है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि वोट के लिए राहुल गांदी ने बेगूसराय में सर्कस का खेल दिखाया. जाली आदमी लंगूर की तरह पानी में कूद गए और जाल में पहले से रखी गयी मछली को उठाकर लोगों का मजाक बनाते हैं.झे खुशी है कि वोट के लिए राहुल गांदी ने बेगूसराय में सर्कस का खेल दिखाया. जाली आदमी लंगूर की तरह पानी में कूद गए और जाल में पहले से रखी गयी मछली को उठाकर लोगों का मजाक बनाते हैं.
