लाइव सिटीज, पटना : शहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का बीते मंगलवार रात देहांत हो गया. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने उनके निधन को बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए शारदा सिन्हा के निधन पर दुख प्रकट किया.
लालू यादव ने कहा कि शारदा सिन्हा का देहांत छठ के अवसर पर ही हो गया. छठ त्योहार के गीतों में उनकी आवाज एक अलग सा माहौल बनाती थी. लालू यादव ने आगे कहा कि शारदा सिन्हा को सारा परिवार सुनता था और उनका आदर करता था. सूर्य भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो शारदा सिन्हा की आत्मा को शांति प्रदान करें. जितने भी उनके श्रोता हैं, उनको दुख सहने की शक्ति दें.
लालू यादव ने कहा कि शारदा सिन्हा संगीत की बहुत बड़ी कलाकार थीं. उनके गाए हुए छठ पर्व के गीत बिहार ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में घर-घर में बजते है. शारदा सिन्हा के निधन बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति है