HomeBiharपटना के पॉश इलाके में फायरिंग से सनसनी, बैंक में घुसकर लूट...

पटना के पॉश इलाके में फायरिंग से सनसनी, बैंक में घुसकर लूट की दुस्साहसिक कोशिश

लाइव सिटीज, पटना: पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड में सोमवार को दिनदहाड़े हुई लूट के प्रयास और फायरिंग की वारदात ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना सुबह लगभग 11:55 बजे की है. बैंक ऑफ बड़ौदा, एसके पुरी शाखा में प्रतिष्ठित ज्वेलर्स के दो कर्मचारी करीब 18.5 लाख रुपये जमा कराने पहुंचे थे.

दोनों कर्मचारी रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक की सीढ़ियां चढ़ रहे थे. इसी दौरान पिस्टल से लैस एक युवक ने अचानक उन पर हमला किया और बैग छीनने की कोशिश की. हालांकि कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए डटकर मुकाबला किया. छीना-झपटी के दौरान अपराधी ने एक राउंड फायरिंग कर दी. गोली बैंक की दीवार में जाकर लगी, जिससे कोई घायल नहीं हुआ. घटना के बावजूद कर्मचारियों ने साहस का परिचय देते हुए अपराधी का पिस्टल छीन लिया.

अचानक पिस्तौल छिने जाने और विरोध बढ़ने से घबराया अपराधी अपना हेलमेट मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पूरी घटना बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे अब पुलिस खंगाल रही है. आशंका जताई जा रही है कि अपराधी किसी गिरोह का सदस्य है, जो लंबे समय से इलाके में रेकी कर रहा था. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और पिस्टल की जांच की.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments