HomeBiharबिहार में सचिवालय कर्मियों को जनवरी में 9 छुट्टी, 6 दिन बैंक...

बिहार में सचिवालय कर्मियों को जनवरी में 9 छुट्टी, 6 दिन बैंक बंद, देखिए पहले महीने का कैलेंडर

लाइव सिटीज, पटना: नए साल को लेकर लोगों में एक तरफ उमंग है . इस महीने में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार पांच-पांच दिनों का है जबकि रविवार, सोमवार, मंगलवार और शनिवार चार दिनों का रहेगा. जानिए इस महीने किस-किस दिन छुट्टी रहने वाली है.

बिहार में सचिवालय को छोड़कर सभी जिलों के सरकारी कर्मियों की छुट्टी पांच दिन रहेगी. 26 दिन कार्यालय खुले रहेंगे. पांच छुट्टी में चार दिन रविवार है. एक दिन 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर सभी कार्यालय बंद रहेंगे. सचिवालय कर्मी 9 दिन आराम करेंगे क्योंकि यहां के कर्मियों की सप्ताह में दो दिन (रविवार और शनिवार) छुट्टी रहती है. उस हिसाब से 8 दिनों की छुट्टी और एक दिन गुरु गोविंद सिंह जयंती को छुट्टी रहेगी. सरकारी छुट्टी में मकर संक्रांति (14 जनवरी) को नहीं जोड़ा गया है, लेकिन उस दिन प्रतिबंधित अवकाश लेने की सुविधा दी गई है. ये सुविधा साल में सिर्फ तीन दिन की मिलती है.

बैंक के कैलेंडर के अनुसार, जनवरी 2025 में छह दिन छुट्टी रहेगी. 25 दिन बैंक खुले रहेंगे. एक दिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की नेशनल छुट्टी होती है, लेकिन इस बार इस तारीख को रविवार है. इस महीने में चार दिन (5, 12, 19 और 26) रविवार है. वहीं दूसरे शनिवार (11 जनवरी) और चौथे शनिवार (25 जनवरी) को बैंक बंद रहेंगे. इस तरह कुल छह दिनों की छुट्टी रहेगी.

सरकारी स्कूलों में छुट्टी की बात की जाए तो छह दिन विद्यालय बंद रहेंगे. इनमें चार दिन 5, 12, 19 और 26 जनवरी को रविवार है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है और स्कूल बंद रहेगा लेकिन ध्वजारोहण के लिए बच्चों और शिक्षकों को जाना होगा. छह जनवरी को सोमवार के दिन गुरु गोविंद सिंह की जयंती को लेकर बिहार सरकार के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन स्कूल बंद रहेगा. आज (01 जनवरी) सभी स्कूल खुले हुए हैं. कहा जाए तो इस महीने में 25 दिन सरकारी स्कूल खुले रहेंगे. बता दें कि आपदा की ओर से अगर ठंड को लेकर चेतावनी आती है तो बीच में भी स्कूल को बंद किया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments