लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार में ठंड को देखते हुए कई जिलों के डीएम ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. डीएम के अनुसार जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय को वर्ग 1 से 8 तक के सभी शैक्षणिक गतिविधि 8 जनवरी तक बंद रहेंगे.
वैशाली जिला प्रशासन की ओर से डीएम वर्षा सिंह ने ठंड की स्थिति को देखते हुए 7 से 8 जनवरी तक स्कूलों को पूणतः बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. वैशाली जिले के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर यह आदेश लागू होगा.
इसके अलावे मोतिहारी डीएम सौरभ जोरवाल और अररिया डीएम विनोद दूहन ने जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. प्री से कक्ष 8 तक यह नियम लागू रहेंगे. आगे और स्कूल बंद करना पड़ा तो इसको लेकर निर्देश जारी किया जा सकता है.
प्री-बोर्ड/ बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किये जाने वाले विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से पहले और 04 बजे शाम के बाद प्रतिबंधित रहेगा. वर्ग 8 के ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक संचालित की जा सकती है. आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों को गर्म भोजन देने हेतु मध्याहन 12:00 से अपराह्न 02:00 बजे तक खुलेंगे.
