HomeBiharपलटू राम कहना इतना बड़ा अपराध नहीं है' सुनील सिंह ने फेसबुक...

पलटू राम कहना इतना बड़ा अपराध नहीं है’ सुनील सिंह ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा-‘सत्यमेव जयते

लाइव सिटीज, पटना: सदन में अशोभनीय बर्ताव के लिए बिहार विधान परिषद से निष्कासित राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी सुनील सिंह को राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सदस्यता बहाल कर दी है. उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नकल यानी मिमिक्री करने पर निष्कासित कर दिया गया था. बता दें कि सुनील कुमार सिंह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी माने जाते हैं.

आरजेडी नेता सुनील सिंह ने अपने पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्टर जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है ‘सत्यमेव जयते’. सुनील सिंह के तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी भी ने उनका पक्ष रखा.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में बहस के दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में दलील दी कि पलटू राम कहना इतना बड़ा अपराध नहीं है, जिसके कारण किसी विधान परिषद के सदस्य की सदस्यता खत्म हो जाए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments