लाइव सिटीज, पटना: नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है. संजीव मुखिया करीब 11 महीने से फरार चल रहा था. जिसके बाद पटना सिविल कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. पटना पुलिस और एसटीएफ इसकी तलाश कर रही थी. नालंदा स्थित उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था.
नालंदा निवासी संजीव मुखिया को पटना से EOU की SOG की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी हो रही है. बता दें कि NEET के अलावा कई प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक का भी संजीव मुखिया पर आरोप है. EOU ने संजीव मुखिया को गिरफ्तार करने पर 3 लाख रुपए का इनाम रखा था.
10 अप्रैल को गृह विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया था, जिसमें संजीव मुखिया के साथ तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की गई थी. गृह विभाग ने पत्र में कहा था कि जो भी पुलिसकर्मी इसे पकड़ने या कोई भी नागरिक इसकी सूचना देकर गिरफ्तारी में मदद करेगा उसको इनाम की राशि दी जाएगी.री में सहयोग करेगा उसको यह इनाम की राशि दी जाएगी.