HomeBiharसंवर्धन फाउंडेशन की मकर संक्रांति पहल: कंबल व तिलकुट वितरण से जरूरतमंदों...

संवर्धन फाउंडेशन की मकर संक्रांति पहल: कंबल व तिलकुट वितरण से जरूरतमंदों के चेहरों पर आई मुस्कान

लाइव सिटीज, पटना: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर संवर्धन फाउंडेशन के तत्वावधान में रात्रि समय जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा अभियान का उद्देश्य कड़ाके की ठंड में बेसहारा एवं सड़क किनारे जीवन यापन कर रहे लोगों को राहत पहुंचना था।

कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के सदस्यों ने स्वयं जरूरतमंद परिवारों के पास जाकर न केवल कंबल वितरित किए, बल्कि मकर संक्रांति की परंपरा के अनुसार तिलकुट का भी वितरण कर पर्व की खुशियां साझा की।

इस मानवीय पहल से जरूरतमंदों के चेहरों पर प्रसन्नता और अपनत्व की भावना देखने को मिली।इस अवसर पर संवर्धन फाउंडेशन के अध्यक्ष नारायण झा, सचिन, स्नेहा, फाउंडेशन के अन्य सदस्यगण एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने सेवा कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाई।

अध्यक्ष नारायण झा ने अपने संबोधन में कहा कि मकर संक्रांति केवल पर्व नहीं, बल्कि आपसी सद्भाव, सहयोग और सेवा का संदेश देती है। संवर्धन फाउंडेशन का प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता, सम्मान और उत्सव की अनुभूति पहुंचाया जाए।”

कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन के सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा, सहयोग और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे।संवर्धन फाउंडेशन की इस पहल की स्थानीय लोगों एवं उपस्थित जनों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments