HomeBiharसीट बंटवारे पर NDA में जारी खींचतान पर सम्राट चौधरी का बयान,...

सीट बंटवारे पर NDA में जारी खींचतान पर सम्राट चौधरी का बयान, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के बाद अब नीतीश कुमार की नाराजगी की भी खबर सामने आ रही है. जेडीयू के मौजूदा विधायक और सांसद भी विरोध जता रहे हैं. हालांकि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि एनडीए में सब ठीक है.

सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे गार्जियन हैं. हम लोग उनके साथ मिलकर लगातार आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं और आने वाले समय में मिलकर फिर से सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर बिहार की जनता को भरोसा है.

वहीं, सीट बंटवारे पर जारी खींचतान पर उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सब कुछ फाइनल हो गया है. उन्होंने कहा कि सीटों की संख्या पहले ही तय हो चुकी है. आने वाले चंद घंटों में सीटों को लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी. एनडीए में सभी दल एकजुट है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments