HomeBiharसम्राट चौधरी का बड़ा बयान, लालू यादव की अवैध संपत्ति सरकार जब्त...

सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, लालू यादव की अवैध संपत्ति सरकार जब्त कर बिहार के गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोलेगी

लाइव सिटीज, पटना: सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव की अवैध संपत्तियों को सीज कर उन पर बच्चों के लिए सरकारी स्कूल खोले जाएंगे. सम्राट चौधरी ने लालू यादव को ‘रजिस्टर्ड अपराधी’ बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति अब समाज के हित में इस्तेमाल की जाएगी.

बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में जो कोई अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करेगा, उसे सरकार जब्त करेगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने भी अवैध तरीके से अब अकूत संपत्ति अर्जित की है, उनकी संपत्ति को जब्त कर जमीन पर स्कूल खोला जाएगा. सरकार इसके लिए तैयारी भी कर रही है.

सम्राट चौधरी ने कहा कि अपराधी कोई भी हो, बड़ा से बड़ा आदमी हो या छोटा से छोटा आदमी हो उसको जेल में रहना पड़ेगा और संपत्ति भी जनता को देना ही पड़ेगा.

बता दें कि लालू यादवअवैध संपत्ति मामले में आरोपों के घेरे में हैं. जांच एजेंसियां उनके खिलाफ जांच भी कर रही है. बिहार में एनडीए की सरकार ने लालू प्रसाद यादव द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति को जब्त करने की तैयारी कर ली है. जब्त संपत्ति में शिक्षण संस्थान खोलने की योजना है. जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा कार्रवाई जारी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments