HomeBiharसम्राट चौधरी ने की अपील, कहा - भ्रम में न पड़ें, BPSC...

सम्राट चौधरी ने की अपील, कहा – भ्रम में न पड़ें, BPSC की बात सुनें अभ्यर्थी

लाइव सिटीज, पटना: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन पद्धति के विरोध में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। वहीं इस पूरे मामले पर आयोग की तरफ से साफ कर दिया गया है कि नॉर्मलाइजेशन के आधार रिजल्ट जारी नहीं होगा। बावजूद इसके छात्रों का प्रदर्शन थमा नहीं है। इस बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने छात्रों से आग्रह करते हुए कहा है कि छात्र सिर्फ बीपीएससी पर ध्यान दें, किसी और भ्रम में न पड़ें।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि छात्रों की समस्याओं का हल हो चुका है। सरकार उनके साथ खड़ी है, जैसे ही छात्रों के मुद्दे खड़े हुए, तुरंत ही बीपीएससी की तरफ से जवाब देने का काम किया गया। इसलिए जो हमारे लाखों अभ्यर्थी हैं, और जो परीक्षा देना चाहते हैं। वो पूरी तरह बीपीएसपी की ओर ध्यान दें यही हमारी अपील है।

इस पूरे मामले पर बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार ने बताया कि आयोग की ओर से नॉर्मलाइजेशन के आधार पर रिजल्ट जारी किये जाने से संबंधित कोई विज्ञप्ति अधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है। पूर्व की तरह प्रश्नपत्र का मल्टी सेट तैयार किया गया है, जिसमें किसी एक सेट से परीक्षा होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों में किसी तरह का भ्रम फैलाया गया है। यह भ्रम वहीं लोग फैला रहे हैं जिन्हें परीक्षा से कोई मतलब नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments