लाइव सिटीज, पटना: जिले में 128 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का अपार कार्ड बनाने में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने तीन दिन का वेतन कटौती करने का दिशा-निर्देश जारी किया है।
इस पत्र में दारौंदा के नौ, दरौली के छह, बसंतपुर 11, बड़हरिया के 28 सहित 128 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का नाम शामिल हैं। सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले बच्चों की अपार आइडी (आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) बनाया जाना है।
इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर वेतन कटौती करने का आदेश दिया गया है। लगातार सभी विद्यालयों को शत-प्रतिशत अपार कार्ड बनाने का दिशा-निर्देश दिए गए हैं।