HomeBiharखूब चर्चा में है 'सबकी सुनता ऊपरवाला', CM नीतीश ने रिलीज किया...

खूब चर्चा में है ‘सबकी सुनता ऊपरवाला’, CM नीतीश ने रिलीज किया चर्चित पत्रकार का नया गाना

लाइव सिटीज पटना: सांप्रदायिक सद्भाव पर आधारित “सबकी सुनता ऊपरवाला” गाना चर्चा में है. इस गाने को बिहार के चर्चित टीवी पत्रकार नीतीश चंद्र ने खुद लिखा है, संगीतबद्ध किया है और गाया भी है. नीतीश चंद्र का यह नया म्यूजिक वीडियो आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों रिलीज हुआ. सांप्रदायिक सद्भाव पर Ashish उनके गाने का टाइटल है-“सबकी सुनता ऊपरवाला..”, जिसे यशी फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

यशी फिल्म्स के बैनर तले तैयार हुए गाने के रिलीज के मौके पर वित्त मंत्री विजय चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, कुमार और यशी फिल्म्स के प्रोडूसयर और इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा,विधायक शकील अहमद खान मौजूद रहे. नीतीश चंद्र का गाना “सबकी सुनता ऊपरवाला..” की शूटिंग पटना के इस्कॉन मंदिर, मनेर शरीफ की दरगाह और पटना के कुछ फ्लाईओवर पर हुई है.

गाने के वीडियो में भगवा कपड़ा पहने हुए नीतीश चंद्र सहयोगी कलाकारों के साथ गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. नीतीश ने अपने इस गाने में ईश्वर और अल्लाह को एक बताते हुए आपसी सदभाव के साथ रहने और समय के साथ साथ कुछ पारम्परिक धार्मिक तौर तरीकों में बदलाव लाने जैसी बातें भी कही है. मसलन धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर बजाए जाने, बलि प्रथा, और क़ुरबानी जैसी परम्पराओं पर नीतीश ने सवाल उठाया है.

बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद नीतीश ने “तौबा तौबा शराब” नाम से एक गाना तैयार किया था जिसे विधायकों, आईएएस-आईपीएस अधिकारियों, डॉक्टरों और वकीलों के साथ फिल्माया गया था. मुख्यमंत्री को यह गाना काफी पसंद आया था. उन्होंने बिहार के सभी स्कूलों में इस गाने को पहुंचाने की बात कही थी. पिछले साल नीतीश ने अपने बेटे के जन्मदिन पर भी एक गाना ‘जन्मदिन मुबारक हो’ तैयार किया था जिसमें एक पिता की भावनाओं को समेटने की कोशिश की गयी थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments