HomeBiharएस सिद्धार्थ का वीडियो फिर हुआ वायरल, बीच सड़क रुककर ये क्या...

एस सिद्धार्थ का वीडियो फिर हुआ वायरल, बीच सड़क रुककर ये क्या करने लगे ?

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार कुल्हड़ में चाय पीते एक दुकान में वो नजर आए हैं। तस्वीरें पटना से सटे नौबतपुर का है जहां ग्रामीण इलाके में एक दुकान पर पहुंचे जहां तिलकुट खाए और कुल्हड़ वाली चाय पी।

इस दौरान उन्होंने चाय दुकानदार से बैठकर बातचीत भी की। शिक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा हुई और इसमें और सुधार किये जाने पर भी बातचीत हुई। तभी किसी ने फोटो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया अब वो वीडियो और फोटोग्राफ्स वायरल हो रहा है।

जिसे देखने के बाद लोग उनकी सादगी और सरलता की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अधिकारी जब जमीनी हकीकत से जुड़े रहते हैं, तभी नीतियों का सही तरीके से क्रियान्वयन हो पाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments