लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी नेत्री बीमा भारती के पटना स्थित सरकारी आवास पर आज मंगलवार को पुलिस ने छापा मारा। पूर्णिया की रूपौली थाना पुलिस बीमा के आवास पर उनके बेटे को पकड़ने गई थी। बीमा भारती के बेटे पर एक व्यवसायी की हत्या करने की सुपारी देने का आरोप है। लेकिन जब पुलिस को वहां बीमा भारती का बेटा नहीं मिला तो उनसे उसे आते ही थाने भेजने की ताकीद कर छापेमारी टीम लौट गई।
आपको बता दें कि पुलिस ने शूटर और लाइनर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने रुपौली से पांच बार की विधायक और लोकसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पुत्र राजा पर हत्या की सुपारी देने का आरोप लगाया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह डील पांच लाख में तय हुई थी।
वारदात को चार बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था। हत्या से पहले एक लाख 31 हजार रुपए तीन बार में इनके खाते में भेजे जा चुके थे। हत्या के बाद राजा ने सभी को मटन की पार्टी भी दी थी। इधर, पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद राजा पूर्णिया छोड़कर फरार हो गया।