लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एक बार फिर से गुस्सा आया है. गुस्सा भी ऐसा-वैसा नहीं, सीधे मोबाइल फोन के इस्तेमाल और उसके दुष्परिणाम की भविष्यवाणी कर दी. भविष्यवाणी भी ऐसी-वैसी नहीं, मोबाइल के इस्तेमाल से 10 साल में दुनिया खत्म करने वाली कर दी. जिसपर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के मोबाइल पर दिए बयान पर जमकर चुटकी ली.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मोबाइल से 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी. माननीय श्री श्री नीतीश कुमार. पर्यावरण के दृष्टिकोण से सदन को पेपरलेस बनाने की दिशा में प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर देने की व्यवस्था की गई है.
उन्होंने कहा कि अगर किसी माननीय सदस्य को पूरक प्रश्न पूछना है तो उसे मोबाइल अथवा टैब से देखकर पूछना ही होगा लेकिन बिहार के कम्प्यूटर संबंधित निरक्षर मुख्यमंत्री को उससे भी दिक्कत है. दुर्भाग्य है कि बिहार को ऐसे रूढ़िवादी कालग्रस्त मुख्यमंत्री मिले हैं, जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा, छात्र और महिला विरोधी हैं, निंदनीय!’