लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपनी मांगों को रखने के लिए सीएम हाउस की ओर कूच किया. वे 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे, क्योंकि उनका आरोप है कि परीक्षा में धांधली हुई है और यह निष्पक्ष नहीं थी.
बीपीएससी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश है. उन्होंने गांधी मैदान से सीएम हाउस की ओर कूच किया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. बावजूद इसके, अभ्यर्थी जेपी गोलंबर तक पहुंचने में सफल रहे. उनका कहना था कि जब तक मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगें नहीं पूरी होतीं, तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे.
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी आज इस प्रदर्शन के समर्थन में छात्र संसद का आयोजन किया था. इस दौरान, उन्होंने बिहार सरकार से छात्रों की समस्याओं पर ध्यान देने की अपील की और छात्र आंदोलन को सही दिशा में समर्थन देने की बात कही. हालांकि इस प्रदर्शन को जिला प्रशासन की अनुमति नहीं थी.