HomeBiharएनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा.. बेबी कुमारी और गीता कुमारी के समर्थक...

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा.. बेबी कुमारी और गीता कुमारी के समर्थक भिड़े, मंच पर मौजूद थे दिग्गज नेता

लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: बोचहां विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन उस वक्त हंगामे में बदल गया जब दो संभावित उम्मीदवारों—पूर्व विधायक बेबी कुमारी और पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता कुमारी—के समर्थक आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ा कि हाथापाई की नौबत आ गई। हालांकि मौजूद नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किसी तरह स्थिति को संभाल लिया।

इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व मंत्री रामसूरत राय समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। नेताओं की उपस्थिति में ही कार्यकर्ताओं के बीच झड़प से माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया।

मंच के नीचे बेबी कुमारी के समर्थक लगातार उनके पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। इसी बीच गीता कुमारी के कुछ समर्थक भी सक्रिय हो गए और दोनों गुटों के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments