लाइव सिटीज, औरंगाबाद: औरंगाबाद में भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए लिए भीड़ बेकाबू हो गई. लोगों के बीच सेल्फी लेने की होड़ मच गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गए. अक्षरा सिंह बीजेपी के पूर्व एमएलसी राजन सिंह और उनकी पत्नी ममता सिंह की शादी के 25वीं सालगिरह पर शुक्रवार को औरंगाबाद पहुंची थी.
दरअसल जिला मुख्यालय के गेट स्कूल मैदान में भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह की स्टेज प्रस्तुति के दौरान दर्शकों में सेल्फी लेने की होड़ मच गई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी.
औरंगाबाद शहर के गेट स्कूल मैदान में बीजेपी के पूर्व एमएलसी राजन सिंह की शादी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित की गई थी, जिसमें आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य के नामचीन कलाकारों को कला की प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया था. इसी दौरान कार्यक्रम में अक्षरा सिंह स्टेज पर प्रस्तुति देने आईं. इस दौरान गुस्साए दर्शकों ने जमकर हंगामा किया और कुर्सियां तोड़ी.