लाइव सिटीज, पटना: मई महीने के दूसरे रविवार को देश और दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है. ऐसे में आज यानी कि 11 मई को देशभर में धूमधाम से मदर्स डे को सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन बच्चे मां के प्रति उनका आभार दिखाते हैं. साथ ही मां के साहस, शक्ति और प्यार को भी याद करते हैं. ऐसे में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी व राजद नेत्री रोहिणी आचार्य भावुक हो गईं. दरअसल, रोहिणी आचार्य ने इमोशनल होते हुए मां राबड़ी देवी के लिए अपना प्यार प्रकट किया है.
बता दें कि, रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये एक पोस्ट शेयर किया है. उस पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने अपनी और राबड़ी देवी की एक साथ वाली तस्वीर अपलोड की. साथ ही भावुक होते हुए लिखा कि, ‘मां.. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि आप हमारे लिए क्या हैं. मैं बस इतना कह सकती हूं कि जिम्मेदारियों को निभाना मैंने आपसे ही सीखा है, आप हमारे परिवार का दिल और हमारी आत्मा हैं.” हैप्पी मदर्स डे !’
इस तरह से रोहिणी आचार्य अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के लिए प्यार जाहिर कर आज के दिन को स्पेशल बना दिया