HomeBiharतेजस्वी यादव को 'बच्चा' कहने पर रोहिणी आचार्य का सीएम नीतीश पर...

तेजस्वी यादव को ‘बच्चा’ कहने पर रोहिणी आचार्य का सीएम नीतीश पर हमला , जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मंगलवार को तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली थी. इसको लेकर आरजेडी नेत्री व लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है.

सोशल मीडिया एक्स पर बुधवार को रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक दो पोस्ट किए और नीतीश कुमार पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने लिखा कि तेजस्वी जब भी चाचा जी को उनके शासनकाल के वीभत्स चेहरे को देखने- दिखाने के लिए आईना दिखाता हैं, तो तिलमिलाहट में चाचा जी चीखने – चिल्लाने लगते हैं. उसे (तेजस्वी को) बच्चा बताने लगते हैं. चाचा जी का ब्लड – प्रेशर हाई हो जाता है. चाचा जी के पास तर्कों – तथ्यों का टोटा पड़ जाता है.

उन्होंने आगे कहा कि चाचा जी के लिए विनम्र सलाह है “चीखने- चिल्लाने से परहेज करिए. सदन में आईए तो यथोचित होमवर्क कर आईए. नेता प्रतिपक्ष व विपक्ष के द्वारा बताए – दिखाए जा रहे सच को स्वीकारिए और घिसे- पिटे राग अलापना छोड़ तार्किक व तथ्यपरक बातें करिए. अपने ही गठबंधन के साथियों के द्वारा आपके लिए पैदा की गयीं दुश्वारियों की खीज सदन में मत निकालिए.” चाचा जी, बात- बात पर आपकी झुंझलाहट – बौखलाहट व खीज आपकी कमजोरी – लाचारी को दर्शाती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments