HomeBiharरोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, अधिकारी को थप्पड़ चलाने...

रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, अधिकारी को थप्पड़ चलाने का अधिकार किस रूल-बुक में मिला है

लाइव सिटीज, पटना: बीपीएससी अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने के कारण न केवल पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की किरकिरी हो रही ही, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने थप्पड़ कांड को लेकर सीएम पर हमला बोला है. उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री जी आपके चहेते अफसर जनता और युवाओं के साथ बदसलूकी पर उतर आए हैं

रोहिणी आचार्य ने कहा कि नीतीश कुमार का शासनकाल बेलगाम-बददिमाग अफसरशाही और अफसरों के लिए तो जाना ही जाता है, मगर अब तो नीतीश कुमार के पसंदीदा और चहेते अफसर बिहार की जनता और युवाओं के साथ बदसलूकी पर उतर आए हैं. बीपीएससी अभ्यर्थी पर पटना के जिलाधिकारी के द्वारा थप्पड़ चलाया जाना सरासर गुंडागर्दी की श्रेणी में आता है. मुख्यमंत्री होने के नाते नीतीश कुमार जी को ये बताना चाहिए कि उनके अधिकारी को थप्पड़ चलाने का अधिकार किस रूल-बुक की तहत हासिल है?

रोहणी आचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपके अधिकारी के द्वारा चलाया गया ये थप्पड़ महज एक अभ्यर्थी विशेष पर नहीं अपितु पूरे बिहार के युवाओं पर चलाया गया थप्पड़ और उनका किया गया अपमान है. इस विवेकहीन अधिकारी पर तत्क्षण कार्रवाई किए जाने की जरूरत है

रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मुख्यमंत्री जी आप और आपके अधिकारी परीक्षाओं-प्रतियोगी परीक्षाओं और नियुक्तियों और बहालियों में निरंतर जारी फर्जीवाड़ों को रोक पाने में पूरी तरह से विफल और लाचार साबित हो रहे हैं. अपनी विफलता, अपनी सरकार की नाकामी और अपने शासन में व्याप्त भ्रष्टाचार की खीज कभी लाठी-डंडे चलवाकर तो कभी थप्पड़ चलाकर निकाल रहे हैं?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments