लाइव सिटीज, पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने पटना में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। उन्होंने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से छात्रों की मांगों को गंभीरता से सुनने और समाधान निकालने का आग्रह किया।
70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितताओं ने चार लाख छात्रों का भविष्य खतरे में डाल दिया है।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने परीक्षा को पूरी तरह रद्द कर नए सिरे से आयोजित करने की मांग की।बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) पर खामियों के लिए जवाबदेही तय करने का दबाव।
छात्रों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज को RLJP ने लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया। श्रवण कुमार अग्रवाल ने इसे “दमनकारी रवैया” करार देते हुए इसका पुरजोर विरोध किया। पार्टी ने प्रदर्शनकारी छात्रों के संघर्ष को न्यायोचित बताया है। पार्टी ने नीतीश कुमार से छात्रों के साथ व्यक्तिगत रूप से मिलने और उनकी मांगें सुनने की अपील की।
RLJP ने मांग करते हुए कहा कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से आयोजित किया जाए। राज्य सरकार छात्रों की मांगों को गंभीरता से ले और समाधान की दिशा में तत्काल कदम उठाए। इसके लिए उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिसिया कार्रवाई रोकी जाए।श्रवण अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लोकनायक के छात्र आंदोलन से निकले हुए नेता हैं।उन्हें वर्तमान आंदोलन को गंभीरता से लेना चाहिए। हालांकि, अगर छात्रों की मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो यह आंदोलन पूरे राज्य में महाआंदोलन का रूप ले सकता है।