HomeBiharबिहार विधानसभा में आरक्षण को लेकर राजद का प्रदर्शन, आरक्षण चोर गद्दी...

बिहार विधानसभा में आरक्षण को लेकर राजद का प्रदर्शन, आरक्षण चोर गद्दी छोड़

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही आठवें दिन भी हंगामेदार रहा. विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश की गयी. बिहार विधानसभा के बाहर राजद विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आरक्षण चोर कहते हुए गद्दी छोड़ने की मांग की. आरक्षण से छेड़छाड़ का आरोप लगाया.

इधर, सत्ता पक्ष भी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से सवाल किए. प्रश्न काल में भाजपा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बिहार के अकादमियों का मामला उठाया. इसपर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा अकादमी में काफी कमी है और इसे स्वीकारते हैं. अगले वित्तीय वर्ष में इसमें काफी सुधार करेंगे. इसके लिए हमलोगों ने बैठक भी की है.

भाजपा विधायक ने कहा केंद्र से अनुदान मिल रहा है, वह भी खर्च नहीं हो पा रहा है. हिंदी ग्रंथ अकादमी को वित्तीय वर्ष में 15 लाख अनुदान मिला है, लेकिन एक पैसा खर्च नहीं हुआ है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की कमी को दूर करने और अकादमियों में एकरूपता के लिए हम लोग काम करेंगे और आने वाले समय में इसमें काफी सुधार दिखेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments