लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बाबाओं के दौरे पर सियासत शुरू हो गई है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने बाबा बागेश्वर धाम और अन्य बाबाओं के बिहार दौरे पर आपत्ति जताते हुए कहा कि चुनाव को लेकर मोदी जी सभी बाबाओं को भेज रहे हैं. लेकिन बिहार में इस बार चुनाव में इन बाबाओं का कोई असर नहीं पड़ेगा.
दरअसल, बिहार में बाबा बागेश्वर धाम का कार्यक्रम हो रहा है और उसको लेकर आरजेडी हमलावर है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि दिल्ली में बैठे मोदी बाबा बिहार में बाबाओं का झुंड चुनाव से पहले भेज रहे हैं. लोगों ने तेजस्वी यादव को अपना सीएम बनाने का निर्णय ले लिया है, ताकि उनके बच्चों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव नेतृत्व में इस बार सरकार बनेगी. बिहार की जनता ने फैसला कर लिया है.
आरजेडी नेता ने कहा कि लोगों ने तेजस्वी यादव को वोट देना का मन बना लिया है. हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों को इतिहास में जाना चाहिए. कोई भी बाबा अगर हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो समझ लीजिए कि ये बात कहां से उठ रही है. मोदी बाबा के द्वारा ये प्रचारित किया जा रहा है. लेकिन अब यहां किसी बाबा की नहीं बल्कि हर जाति धर्म के लोगों की चलती होगी. महंगाई, बेरोजगारी और क्राइम से लोग तबाह है