लाइव सिटीज, पटना: जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता द्वारा राजधानी पटना की सड़क पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिस पोस्टर में नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की गई है. अब इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गयी है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस पोस्टर को देखने के बाद लगता है कि जदयू कार्यकर्ताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने का प्रेशर बना रही है. यही कारण है जदयू के कार्यकर्ता पोस्टर के जरिए कुछ से कुछ लिख कर बीजेपी पर प्रेशर बना रहे हैं. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह पागलपन है. जदयू के कार्यकर्ता नीतीश कुमार के कद को और कम करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि आप समझ लीजिए कि अब वह दिन भी आ गया है कि नीतीश कुमार एनडीए में है और नीतीश कुमार के कार्यकर्ताओं को अपने नेता के लिए अपनी ही सरकार से मांग करनी पड़ रही है. इसका मतलब स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी अब नीतीश कुमार पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने का प्रेशर बना रही है