HomeBiharबिहार चुनाव में आरजेडी को बड़ा झटका, मोहनिया से श्वेता सुमन का...

बिहार चुनाव में आरजेडी को बड़ा झटका, मोहनिया से श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, रोते हुए लगाया आरोप

लाइव सिटीज, मोहनिया: बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने का सिलसिला जारी है. अब मोहनियां विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द हो गया है. नामांकन रद्द होने के बाद श्वेता फूट-फूटकर रोने लगीं.

गौरतलब  है कि महागठबंधन के एक और सहयोगी वीआईपी के कैंडिडेट शशिभूषण सिंह का सुगौली विधानसभा से नामांकन रद्द हो गया था. इससे पहले मढ़ौरा सीट से एलजेपी आर की कैंडिडेट सीमा सिंह का भी नामांकन रद्द हो गया था. इस तरह से अबतक तीन कैंडिडेट का नामांकन रद्द हो चुका है.

नामांकन रद्द होने के बाद आरजेडी प्रत्याशी सुमन ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनका नामांकन रद्द बीजेपी के कारण हुआ है. उन्होंने फूट-फूटकर रोते हुए कहा कि बीजेपी कैंडिडेट का भी जाति प्रमाणपत्र लगा हुआ था लेकिन उनका हो गया मेरा नहीं हुआ. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को और उनके उम्मीदवार को मुझसे और आरजेडी के डर है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी को राष्ट्रीय जनता दल की सरकार आने से डर है. इसलिए वो अन्याय कर रही है. जब समझिए की व्यक्ति को चुनाव लड़ने नहीं दिया जा रहा है लोकतंत्र में उसको ये अधिकार नहीं है तो आप सोचिए कि जब उनकी सरकार आएगी तो वो क्या करने वाले हैं. बिहार का नाश करने वाले हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments