HomeBiharवक्फ कानून को लेकर RJD ने लगाया पोस्टर, लिखा- तेजस्वी के पास...

वक्फ कानून को लेकर RJD ने लगाया पोस्टर, लिखा- तेजस्वी के पास शेर का करेजा

लाइव सिटीज, पटना: वक्फ संशोधन विधेयक का आरजेडी ने पुरजोर विरोध किया था. संसद में वक्फ विधेयक को खिलाफ पार्टी सांसदों ने वोटिंग की और सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे. इसके लिए पोस्टर लगाकर अब तेजस्वी यादव को धन्यवाद दिया गया. पोस्टर में लिखा गया है कि तेजस्वी के पास शेर का करेजा है. चुनाव में मुस्लिम समाज आरजेडी का साथ देगा.  

पटना में जगह-जगह लगे इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई है. इसमें पीएम मोदी, नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की तस्वीर पर क्रॉस कर काटा गया है. आरजेडी दफ्तर के अलावा जगह-जगह पर ये पोस्टर लगे हैं. पोस्टर में लिखा है, ‘शेर का करेजा देकर ऊपरवाला भेजा है. मुसलमानों के साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया. लालू जी ने जो आवाज दी थी हम लोगों को उसको नहीं दबने देने के लिए आपका शुक्रिया.

इसके आगे लिखा, “RSS मानसिकता वाली पार्टियों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए शुक्रिया, आप हमारे साथ अभी हैं. चुनाव में मुस्लिम समाज सब आपका साथ देंगे. भरोसा देने के लिए तेजस्वी आपका बहुत धन्यवाद.” ये पोस्टर आरजेडी नेता आरिफ जिलानी की तरफ से लगाया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments