लाइव सिटीज, पटना: भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ देश भर में खुशी का माहौल है. आतंकियों के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई से विपक्षी पार्टियां भी गदगद हैं. आरजेडी सांसद मनोज झा ने आज (बुधवार) बड़ा बयान दिया. उन्होंने सेना की तारीफ की. इस दिन मनोज झा ने कहा कि सेना के शौर्य के नाम उनको बारंबार प्रणाम. यह भारतीय सेना के पराक्रम का अवसर है पूरा देश उस पक्ष में खड़ा है. पहलगाम हमले में जिन लोगों ने अपनों को खोया और खोने के बाद पूरे देश ने उस पीड़ा को साझा किया आज वो आंसू कुछ तो ठहर जाएंगे.
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि हमें भारतीय सेना पर इसलिए भी गर्व है क्योंकि इस हमले में आम नागरिकों को टारगेट नहीं किया गया था. उन्होंने फिर कहा कि एक जिम्मेदार मुल्क के रूप में भारत ने अपने झंडे का मान और ऊंचा किया है. सेना के पराक्रम को आज के दिन बारंबार प्रणाम. जय हिंद.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी भारत माता की माताओं-बहनों का सिंदूर छीना गया था, सिंदूर धोया गया था, उसी की भाषा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करके आतंक के आकाओं को जवाब मिला है. भारतीय सेना ने जो किया है उससे 140 करोड़ देशवासियों को गर्व है.