HomeBiharगंगा जल लेकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, सवाल सुनते ही हंस पड़ा...

गंगा जल लेकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, सवाल सुनते ही हंस पड़ा पूरा सदन

लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी विधायक मुकेश कुमार यादव विधानसभा में गंगाजल लेकर पहुंच गए और विधानसभा की कमेटी से जांच करने की मांग करने लगे. इसपर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पानी की जांच क्या विधानसभा कमेटी करेगी? यह सुनते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य हंस पड़े

मुकेश कुमार यादव ने सरकार से जानना चाहा कि आखिर गंगा के पानी को कब तक शुद्ध किया जाएगा. सदन में आरजेडी विधायक मुकेश कुमार यादव ने पूरक प्रश्न के दौरान गंगा जल की शुद्धता का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार में 33 शहरों में गंगा किनारे पानी नहाने लायक भी नहीं. टोटल कोलीफॉर्म जीवाणुओं की संख्या मानक से अधिक हो चुकी है.

आरजेडी विधायक ने कहा कि 100 मिलीलीटर पानी में 500 से ज्यादा टोटल कोलीफॉर्म जीवाणु होने चाहिए, लेकिन गुलाबी घाट में 100 मिलीलीटर पानी में जीवाणु की संख्या 93 हजार पहुंच गया है, जो काफी चिंताजनक है. सरकार गंगाजल की शुद्धता के लिए कौन सी कार्रवाई कर रही है?

नगर विकास मंत्री सुनील कुमार सिंह ने कहा गंगाजल की गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार के तरफ से लगातार प्रयास हो रहा है. मंत्री ने माना कि गंगाजल में जीवाणु की संख्या मानक से अधिक है और इसलिए बिहार सरकार की ओर 32 स्थान पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments