लाइव सिटीज, पटना: विधानसभा चुनाव में मतदान के क्रम में मनेर थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का गंभीर मामला सामने आया है।मनेर थाने में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रत्याशी भाई वीरेंद्र के खिलाफ पुलिस पदाधिकारी से दुर्व्यवहार व धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।घटना मतदान के दौरान बूथ संख्या 79, 80 व 81 की है। वहां प्रतिनियुक्त एक सहायक पुलिस अवर निरीक्षक मतदान कार्य के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे।
उसी समय एक वृद्ध महिला ने उनसे अपने बूथ की जानकारी मांगी, जिस पर वे सहायता कर रहे थे। इसी बीच, आरजेडी प्रत्याशी भाई वीरेंद्र पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी से उग्र बहस करने लगे।आरोप है कि उन्होंने पदाधिकारी को जला देने की धमकी दी, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और आरोप लगाया कि वे एक दल विशेष के पक्ष में कार्य कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन ने इस पूरे प्रकरण को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और संज्ञेय अपराध माना है। संबंधित पदाधिकारी के लिखित बयान के आधार पर मनेर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
