लाइव सिटीज, समस्तीपुर: समस्तीपुर में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सरायरंजन थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव सरैया पुल के समीप झाड़ी में पड़ा हुआ मिला. शव मिलने की सूचना पर लोगों की काफी भीड़ मौके पर जुट गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
मृतक की पहचान राजद नगर अध्यक्ष राजू सिंह के पुत्र संजीव सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं मृतक की बाइक (बीआर 33 बीजी 5816) भी मिली जिसमें चाबी लगी हुई थी. घटनास्थल पर मौजूद परिजनों ने बताया कि वह शनिवार की शाम से ही लापता था. घटना के संबंध में मृतक के पिता राजद नगर अध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि संजीव शनिवार की शाम 5 बजे के करीब घर से पैदल निकला था. सरायरंजन बाजार मौसी के घर गया था. वहां से राजीव मेडिकल हॉल से बाइक लेकर सरैया की ओर निकल गया.
इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. हमलोगों ने उसके मोबाईल नंबर पर कई बार फोन किया, लेकिन रींग होने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला. रविवार सुबह शव मिलने की सूचना मिली. मेरे बेटे की हत्या हुई है. संजीव सिंह जन वितरण प्रणाली की दुकान भी चलाते थे. उनकी दो बेटी और एक बेटा भी है. पत्नी चंद्रप्रभा देवी बच्चों के साथ इस समय अपने मायके आधारपुर गांव में हैं.