लाइव सिटीज, लखीसराय: लखीसराय के सूर्यगढ़ा से आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव के बेटे विनय कुमार का निधन हो गया. पटना के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान विनय कुमार ने आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक, विनय कुमार लंबे समय से बीमार थे. गंभीर हालत में ही उन्हें पटना के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन, डॉक्टर्स की कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका
दूसरी तरफ, बेटे के निधन की खबर मिलते ही आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में विधायक प्रहलाद यादव को हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. विनय कुमार के निधन से उनके परिवार और समर्थकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.
दरअसल, करीब डेढ़ साल पहले विनय कुमार की शादी हुई थी. वे काफी सहज और मिलनसार छवि के व्यक्ति जाने जाते थे. उनकी एक बेटी है. इनका सरल व्यवहार और हमेशा लोगों की मदद के लिए खड़े होना, लोगों के बीच उन्हें लोकप्रिय बनाता था. विनय कुमार का निधन उनके परिवार के साथ समर्थकों के बीच भी अपूरणीय क्षति माना जा रहा है.
