HomeBiharRJD नेता इसराइल मंसूरी को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने...

RJD नेता इसराइल मंसूरी को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पूर्व मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता मोहम्मद इसराइल मंसूरी को सोशल मीडिया पर जान से मारने और एनकाउंटर करने की खुली धमकी मिली है. डरे-सहमे पूर्व मंत्री ने तुरंत सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.

इसराइल मंसूरी ने आवेदन में बताया कि 14 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के बाद जब वे घर लौट रहे थे, तब कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर हमला करने की कोशिश की थी. माहौल बिगड़ने के डर से उन्होंने उस दिन चुप्पी साध ली और आगे बढ़ गए.

19 नवंबर को उनके एक बैठक के वीडियो पर फेसबुक में कुछ यूजर्स ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए “जान से मार दो” जैसे धमकी भरे कमेंट किए गए. मंसूरी ने कहा कि इन धमकियों से उनकी जान को गंभीर खतरा है.

सदर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अस्मित कुमार ने बताया कि मोहम्मद इसराइल मंसूरी के लिखित आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है. धमकी भरे कमेंट्स के लिंक सुरक्षित कर लिए गए हैं और मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार को सौंपी गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments