HomeBiharदिल्ली पुलिस ने पहलवानों के साथ की मारपीट तो भड़की RJD, कहा-भाजपाई...

दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के साथ की मारपीट तो भड़की RJD, कहा-भाजपाई किसी के भी सगे नहीं

लाइव सिटीज पटना: यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां बुधवार देर रात पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प देखने को मिली. इसके बाद विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. वहीं इस मामले में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने बीजेपी पर करारा हमला किया है. आरजेडी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपाई किसी के भी सगे नहीं हैं. जंतर-मंतर पर लड़ाके हिंदू लड़के और लड़कियों के साथ तानाशाह कथित हिंदू सरकार अन्याय कर रही है.

आरजेडी ने अपने ट्वीट में कहा है कि वैसे अब अक्ल इन नासमझ नादान हिंदू बच्चों को भी आ गई होगी जो हर बात पर संघियों का साथ देकर दूसरों के अन्याय पर खिल्ली उड़ाते थे. कहां है अब हिंदू-हिंदू चिल्लाने वाले कमलगट्टे? मुसलमान, किसान, दलित के बाद अब पहलवान खिलाड़ी, इसलिए कहते हैं ये भाजपाई किसी के भी सगे नहीं हैं. संविधान-आरक्षण को भी ये तानाशाह खत्म करना चाहते हैं. कोई इनके खिलाफ बोलेगा तो ये जुल्म करेंगे. जुल्म करने के लिए इन्होंने छद्म राष्ट्रवाद और धर्म को कवच बना रखा है.”

आरजेडी ने कहा कि 70 सालों में पहली बार अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को मोदी सरकार पिटवा रही है. किसानों के यही बेटे और बेटियां जब मेडल जीतकर आते हैं तो एक दाढ़ी वाले भाजपाई उनका भी श्रेय लेने में लग जाते हैं. किसानों के बाद अब भाजपाइयों द्वारा अपनी पुलिस से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ मारपीट कराना अति निंदनीय और शर्मनाक है. संघियों-भाजपाइयों व इनके धर्म के धंधे न पड़कर अपनी नस्ल बचाने के लिए एक होकर लड़ना पड़ेगा तभी देश बचेगा. हम किसानों, गरीबों की बात करने वाले समाजवादी न्यायप्रिय दल हैं.

बता दें कि जंतर-मंतर पर बीते 11 दिनों से खिलाड़ी महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है हालांकि बृजभूषण अपने ऊपर लगे आरोपों को अभी भी खारिज कर रहे हैं. वहीं बुधवार रात करीब 12:30 बजे महिला पहलवान विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए कहा कि क्या यह दिन देखने के लिए मेडल लेकर आए थे, देश के लिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments