HomeBiharआरजेडी ने रुपौली उपचुनाव के लिए बीमा भारती को मैदान में उतारा,...

आरजेडी ने रुपौली उपचुनाव के लिए बीमा भारती को मैदान में उतारा, आज कर सकती हैं नामांकन

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में 10 जुलाई को होने वाले रुपौली उपचुनाव के लिए आरजेडी ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है. बीमा भारती पहले रुपौली से जनता दल यूनाइटेड की विधायक थीं, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और पप्पू यादव से हार गई थीं. अब फिर से लालू प्रसाद ने उन्हें रुपौली उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है. उन्होंने लालू यादव से पार्टी का सिंबल लिया है. बीमा भारती आज नामांकन दाखिल कर सकती हैं. 

बीमा भारती ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बहुत अंतर होता है. उस समय उन्हें कम समय मिला था. वह दूसरे दल (जेडीयू) से आई थीं और नया सिंबल मिला था. इससे लोग कंफ्यूज हो गए थे. बीमा भारती ने कहा कि राजनीति में हार-जीत लगी रहती है.

रुपौली सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया और राष्ट्रीय जनता दल के दो उम्मीदवार भी टिकट चाहते थे, लेकिन अंत में बीमा भारती को उम्मीदवार बनाए जाने पर सहमति बनी. नामांकन के समय महागठबंधन से जुड़े सभी दलों के नेता मौजूद रहेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments