HomeBiharबिहार में RJD जिला उपाध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहार में RJD जिला उपाध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क : सीतामढी में हत्या से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आयी है. डुमरा थाने के लगमा गांव में राजद नेता की हत्या कर दी गयी है. घटना के बाद से गांव में समर्थकों ने बवाल किया. सड़क जामकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

मृतक की पहचान राजद जिला उपाध्यक्ष जीनीस राय के रूप में हुई है. बेटे शशि कुमार ने डुमरा थाना में एक आवेदन दिया है, जिसमें उसने लगमा गांव निवासी दिनेश कुशवाहा सहित अन्य पर पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

डुमरा थाने के लगमा गांव निवासी दिनेश सिंह कुशवाहा के साथ राजद जिला उपाध्यक्ष जीनीस राय का लेनदेन का विवाद था. बड़े भाई बृज बिहारी राय ने बताया कि 23 अप्रैल को छोटा भाई राम जीनीस राय लगमा निवासी दिनेश सिंह कुशवाहा के घर के पास चाय की दूकान पर रुपयों की मांग की थी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments