HomeBiharविरोधियों पर भड़के RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव, खूब सुनाया

विरोधियों पर भड़के RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव, खूब सुनाया

लाइव सिटीज, छपरा: छपरा विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सम्पूर्ण क्रांति के नायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताबदियारा में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर चुनावी आगाज किया है. 

खेसारी लाल यादव ने कहा, “एक बात मुझे हमेसा खलती है. लोग कहते हैं जंगलराज-जंगलराज. भाई जंगलराज मान लो थोड़ी देर के लिए था. लेकिन 15 साल आपके पास था तो आप कौन सा स्वर्ग बना दिया? आपने भी तो कुछ नहीं किया. आप जुबान से थोड़ी देर के लिए आप किसी को बुरा बना सकते हैं लेकिन जुबान से कोई छोटा नहीं होता हैं.” 

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “इस 15 साल में जो सरकार थी आप उनसे एक बार सवाल करिए कि आप बोलते हो जंगलराज. कहां किए हो विकास? किसके लिए किए हो? खुद का इलाज आप एम्स दिल्ली में कराने जाते हो. आप अपने लिए तो अस्पताल नहीं बना पाए. इसलिए जब अपने लिए अस्पताल नहीं बनाए तो बिहार की जनता के लिए क्या बनाओगे? आपके बच्चे विदेश पढ़ रहे हैं. आप अपने बच्चों के लिए स्कूल नहीं बनवा पाए

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments