लाइव सिटीज, पटना: बिहार चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे महागठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर विवाद सतह पर आने लगा है. आज होने वाली महागठबंधन की बैठक टाल दी गई है और अब खबर है कि राजद ने अकेले ही बड़ी बैठक बुलाई है.
सूत्रों के अनुसार, राजद मुख्यालय में शनिवार को होने वाली इस बैठक में तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, आलोक मेहता और भोला यादव सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे
बताया जा रहा है कि बैठक का उद्देश्य सहयोगी दलों के दबाव पर पार्टी की एकजुट राय बनाना और तेजस्वी यादव को आगे की वार्ता की रूपरेखा तय करने का अधिकार देना है.