HomeBiharबिहार में उफान पर नदियां, 5 जिलों भारी बारिश का अलर्ट, जानें...

बिहार में उफान पर नदियां, 5 जिलों भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. पानी खतरे के निशान से ऊपर है. अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया. आज (सोमवार) भी राज्य के सभी जिलों में वर्षा की संभावना जताई गई है. पटना मौसम विभाग की ओर से आज राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

जिन पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है उनमें पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में बहुत ज्यादा भारी बारिश के संकेत हैं. शिवहर, गोपालगंज और सीवान में भारी वर्षा के आसार हैं. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. मेघ गर्जन और वज्रपात का भी अलर्ट है. 

मौसम विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों के लोगों को वज्रपात से अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. अभी राज्य में वर्षा की स्थिति अगले पांच दिनों तक लगातार बनी रहेगी. हालांकि मंगलवार से मॉनसून के कमजोर होने की संभावना बन रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments