लाइव सिटीज, पटना: गंगा के उफान ने पटना के ग्रामीण इलाकों में तबाही मचा दी है. दानापुर दियारा की पानापुर, मानस, पुरानी पानापुर, हेतनपुर, पतलापुर और मनेर की छिहतर, महावीर टोला, इसलामगंज, रतन टोला, हल्दी छपरा पंचायतें पानी में डूब चुकी हैं. आवागमन ठप है, नाव की कमी से लोग घरों में फंसे हुए हैं और बुनियादी जरूरतों के लिए जूझ रहे हैं.
बाढ़ के कारण 49 स्कूल बंद करने का निर्णय लेना पड़ा है. इनमें से कई भवन अब अस्थायी आश्रय स्थल के रूप में इस्तेमाल हो रहे हैं. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.” स्कूलों के बंद होने से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई है, वहीं कई भवनों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सुरक्षित ठिकाने के रूप में रह रहे हैं।
बाढ़ प्रभावित दानापुर दियारा के निवासियों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. कई परिवार अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं. दानापुर बलदेव हाई स्कूल में सैकड़ों लोग, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं, अस्थायी रूप से रह रहे हैं. बाढ़ के पानी ने खेतों को भी डुबो दिया है, जिससे किसानों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है. प्रभावित लोग प्रशासन से तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग कर रहे हैं.