HomeBiharबिहार में कृषि पदाधिकारी का परिणाम जारी, 1007 अभ्यर्थी सफल घोषित, देखें...

बिहार में कृषि पदाधिकारी का परिणाम जारी, 1007 अभ्यर्थी सफल घोषित, देखें टॉपर की लिस्ट 

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार कृषि सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके तहत सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर/डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एटीएमए/असिस्टेंट डायरेक्टर बिहार कृषि सेवा और ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर भर्ती होनी है.

ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर (प्रखंड कृषि पदाधिकारी) के रिजल्ट में अरविंद सिंह यादव ने पहली रैंक हासिल किया है. जबकि सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर (अनुमंडल कृषि पदाधिकारी) की परीक्षा में सोम पाल ने टॉप किया है. फाइनल रिजल्ट में ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर पद के लिए 853 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. इस भर्ती में कुल 866 वैकेंसी थी. जबकि सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर पद के लिए 154 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं.

सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर पद के लिए जनरल कैटेगरी का कटऑफ 349, EWS का 335, एससी का 228 और एसटी का 293 है. वहीं, ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर (प्रखंड कृषि पदाधिकारी) पद के लिए कटऑफ जनरल कैटेगरी का 326 अंक है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments