HomeBiharबिहार में 10 सीटों का आया परिणाम, 7 पर एनडीए, 2 पर...

बिहार में 10 सीटों का आया परिणाम, 7 पर एनडीए, 2 पर CPI(ML) और 1 सीट पर पप्पू यादव की जीत, 30 सीटों पर गिनती जारी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के 40 लोकसभा सीट में एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने है. एनडीए में बीजेपी-17, जदयू-16, लोजपा(R)-5, हम पार्टी-1 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा-1 सीट पर चुनाव लड़ रही है. महागठबंधन में राजद-23, कांग्रेस-9, VIP-3, भाकपा माले-3, CPI-1 और CPM-1 सीट पर चुनाव लड़ रही है

बांका से गिरिधारी यादव(JDU), पूर्णिया से पप्पू यादव (IND) की जीत. पप्पू यादव ने जदयू के संतोष कुशवाहा को पराजित किया है.काराकाट से राजाराम सिंह(CPI ML), बेगूसराय से गिरिराज सिंह (BJP), उजियारपुर से नित्यानंद राय (BJP), आरा से सुदामा प्रसाद(CPI ML) की जीत हुई

पश्चिम चंपारण में संजय जायसलवाल(बीजेपी), गया में जीतन राम मांझी(HAM), महराजगंज में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल(BJP), वाल्मिकीनगर से सुनील कुमार(JDU), गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन(JDU) की जीत हुई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments