HomeBiharबिहार के पंचायती राज विभाग में 15610 पदों पर बहाली जल्द, मंत्री...

बिहार के पंचायती राज विभाग में 15610 पदों पर बहाली जल्द, मंत्री बोले- भर्ती के बाद तेज होगा विकास

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि राज्य के 8000 से अधिक ग्राम पंचायतों को मजबूत, सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए रिक्त पड़े 15610 पदों पर जल्द बहाली की जाएगी। मंत्री ने औरंगाबाद में बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पंचायती राज विभाग में 15610 पदों पर बहाली की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन सभी पदों पर बहाली होने के बाद विभाग का विकास कार्य और तेजी से होगा।

मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने गुप्ता ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक विकास कार्य पहुंचे। इसी सोच के साथ भारत सरकार और राज्य सरकार की तरह पंचायत की सरकार बनाई जा रही है। पूरे बिहार में 8033 पंचायतें हैं और सभी में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसमें से लगभग आधी पंचायतों में भवन का निर्माण हो चुका है और शेष ग्राम पंचायतों में शीघ्र निर्माण कराया जाएगा। वहीं औरंगाबाद जिले में भी 202 पंचायतों में से 59 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो गया है और 26 निर्माणाधीन हैं।

मंत्री गुप्ता ने कहा कि इन पंचायत सरकार भवनों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पुस्तकालय, पोस्ट ऑफिस, सुधा डेयरी आदि की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आगे बढ़ सके और राज्य का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि ग्राम कचहरी के माध्यम से आज 96- 97 प्रतिशत मामलों का निपटारा स्थानीय स्तर पर ही हो जा रहा है और ग्रामीणों को सस्ता एवं सुलभ न्याय मिल रहा है। प्रत्येक पंचायत में 10-10 सोलर लाइट लगाना है और यह कार्य शुरू हो चुका है। इसमें गड़बड़ी होने पर कार्रवाई करते हुए दंडित किया जा रहा है। विभाग में पैसे की कोई कमी नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments